इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में 19 से 25 दिसम्बर तक "सुशासन सप्ताह" का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्र सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें शासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर व्यापक स्तर पर आम जनमानस को दी जाने वाली सेवाए एवं जनशिकायत के निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी विभाग ग्राम पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं को सुनें तथा उनका प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण करें।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों द्वारा आम जनमानस को दी जाने वाली सेवाएं जैसे आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, समस्त प्रकार की पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी, भूमि विवाद निस्तारण, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त आईजीआरएस पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त जनशिकायतों का भी गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लंबे समय से लंबित प्रकरणों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान यदि किसी विभाग द्वारा कोई नवाचार किया जाए या लंबे समय लंबित शिकायतो का निस्तारण किया जाय तो उसकी सफलता की कहानी फोटो एवं वीडियो सहित उपलब्ध कराई जाय, ताकि उसे शासन के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय जिससे सुशासन सप्ताह के उद्देश्यों की प्रभावी पूर्ति हो सके।