Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : ​विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी में छात्र—छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा

जौनपुर। नगर के मियांपुर में स्थित सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों, प्रयोगों एवं नवाचारों का प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा को लोगों के समक्ष बिखेर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोल्डी गुप्ता आईपीएस एवं विशिष्ट अतिथि सुनील भारती उपजिलाधिकारी रहे जिन्होंने बच्चों के प्रयासों की जमकर सराहना किया।
मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये अतिथिद्वय ने कहा कि इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनियां बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करती है। साथ ही नवाचार के लिये प्रेरित भी करती है। वहीं विद्यालय प्रबन्ध समिति सहित अध्यापकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों ने किया।
इस अवसर पर संस्थापक/प्रबन्धक प्रो. एस.पी. सिंह, सचिव विजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष मनीषा सिंह, निदेशक कुशाग्र सिंह, तनु सिंह, शिवम् सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य डा. ममता सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।