Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : टैन के विरूद्ध लम्बित बकाया मांगों पर आउटरीच कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। आयकर आयुक्त टीडीएस पुनीत कुमार एवं अपर आयकर आयुक्त टीडीएस लखनऊ सौरभ दूबे के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में "संशोधन/नए सम्मिलित टीडीएस/टीसीएस प्रावधान और विभिन्न टैन के विरुद्ध लंबित बकाया माँगों" पर एक आउटरीच कार्यक्रम/सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में वित्त अधिनियम 2025 के अनुसार नए सम्मिलित टीडीएस/टीसीएस प्रावधानों और संशोधन से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया और उन पर चर्चा की गई। इसी क्रम में उनके टैन पर लंबित बड़ी माँगों, कई बार दाखिल किए गए सुधार विवरण और पहले देखे गए गैर-अनुपालन जैसे मुद्दों पर उनके परिणामों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही डीडीओ/लेखाधिकारियों द्वारा माँगों की दोहराव, गलत टैन के विरुद्ध माँग प्रस्तुत करने तथा टीडीएस प्रावधानों पर संशय आदि के संबंध में बात रखी गयी जिनका संबंधित टीम समाधान किया गया। आयकर अधिकारी संतोष पाण्डेय द्वारा उक्त विषय सम्बन्धी प्रावधानों का एवं सम्बंधित त्रुटियों पर चर्चा किया। इस अवसर पर अपर जिला जज अनिल यादव, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष उमाशंकर सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।