इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरैया गांव स्थित जनता जनार्दन स्कूल में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया। बता दें कि मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के सरैयां गांव स्थित जनता जनार्दन स्कूल में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय ने किया जिनके सामने विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने दौड़, खो खो, कबड्डी सहित कई महत्वपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया। श्री राय ने कई उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए पुरस्कृत किया। साथ ही कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास होता है। कई बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हुए खेलकूद से ही आगे भी बढ़ते हैं। जनपद और प्रदेश का नाम भी रोहन करते है।विधायक जी ने कहा कि जो भी छात्र कुश्ती, कबड्डी, क्रिकेट आदि खेलो के जरिये अपना भविष्य बनाने का प्रयास करेगा वह हमेशा उस बच्चे का हर संभव मदद करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल ने खेलकूद प्रतियोगिता को बेहतर रूप से आयोजन कराने पर शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना से ही हर कार्य अपना बेहतर रूप ले लेता है। बीएसए ने भी कई टीमों को पुरस्कृत किये। इस अवसर पर एबीएसए राजेश वैश्य, सुधीर दत्त तिवारी, जेके दूबे, अचल हरिमूर्ति, ममता श्रीवास्तव, हवलदार राम, धर्मेंद्र यादव, विक्रम प्रकाश यादव, विनय यादव सहि तमाम लोग मौजूद रहे।