Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​साधन सहकारी समिति पर यूरिया वितरण में गड़बड़ी का आरोप।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के पट्टी जिया राय स्थित साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद के वितरण में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए शनिवार को किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। करीब 20 से 25 की संख्या में किसान समिति परिसर में एकत्र होकर सचिव अनिल यादव व वितरक उनके पिता राम करन यादव के खिलाफ नारेबाजी किया।प्रदर्शन कर रहे किसान प्रदीप ने आरोप लगाया कि समिति पर तैनात वितरक  रामकरन यादव द्वारा उनसे एक बोरी यूरिया के लिए 300 वसूले गये जबकि बोरी पर सरकारी मूल्य 266.50 अंकित है। वहीं किसान पिंटू ने आरोप लगाया कि उनसे एक बोरी यूरिया के एवज में 350 प्रति बोरी की मांग की जा रही थी। न देने पर खाद नहीं दिये।जानकारी के अनुसार समिति पर कुल 500 बोरी यूरिया खाद आया था। इसके बावजूद छोटे किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। किसानों का आरोप है कि सचिव अनिल यादव के पिता राम करन यादव एक साथ 10-10 से लेकर 15-15 बोरी तक खाद वितरित की गई जबकि अधिकांश छोटे किसान अत्यधिक रेट न देने कारण बिना खाद लिए ही लौटने को मजबूर हुये।किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समिति के सचिव अनिल यादव और वितरणकर्ता रामकरन यादव (पिता-पुत्र) की मिलीभगत से यूरिया खाद को दूसरे दुकानदारों को थोक के भाव में बेचा जा रहा है जबकि समिति के रजिस्टर पर प्रति बोरी 266.50 का ही मूल्य दर्ज कर रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि इस तरह कागजों में सरकारी दर और हकीकत में अधिक दाम लेकर अवैध वसूली की जा रही है।इसके अलावा किसान पप्पू राज नारायण, सुनिल योगेश, सोनू ने भी आरोप लगाया कि समिति पर तैनात रामकरन यादव द्वारा लगातार दाम बढ़ाकर अवैध वसूली की जा रही है जिससे किसानों की कमर टूट रही है। किसानों ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल के लिये यूरिया अत्यंत आवश्यक है, वहीं सचिव व वितरक की मनमानी से खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है।प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाय। समिति के रजिस्टर व स्टॉक की जांच हो। यूरिया खाद का वितरण सरकारी दर पर पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए तथा दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस संबंध में एडीसीओ अंकीत काबरा ने बताया कि सचिव द्वारा सिर्फ दो चार बोरी यूरिया होना बताया गया था अत्यधिक बोरी है तो जांच की जायेगी। वहीं एआर कोआपरेटिव बृजेश पाठक ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी।