इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड के सौजन्य से विद्यालय के भैया—बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण गत एक सप्ताह से नियमित रूप से कक्षावार चल रहा है। सभी के आंख, नाक, कान, दांत, श्वास, वजन, लंबाई आदि का परीक्षण किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर दवा भी वितरित की जा रही है। अभी तक कोई विशेष रोगी ऐसे नहीं प्राप्त हुये हैं जिन्हें लंबी इलाज या अस्पताल में भरती कराने की आवश्यकता हो। नियमित 120 भैया—बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण विद्यालय में हो रहा है।स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व डॉ. एसके दिवाकर एवं डॉ. सुमित्रा गुप्ता मेडिकल ऑफिसर स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड गौराबादशाहपुर द्वारा किया जा रहा है। उनके सहयोग में नेत्र परीक्षण हेतु विभा मौर्या एवं सहयोगी नर्स के रूप में दिव्या राय प्रमुख रूप से नियमित विद्यालय के भैया बहनों के स्वास्थ्य परीक्षण में लगे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने प्रशिक्षण में लगे समस्त डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद प्रदान करते हुए निरंतर सहयोग का आग्रह किया।