इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बक्शा, जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 अन्तर्गत 17 व 18 दिसम्बर को दो दिवसीय जनपदस्तरीय कृषक गोष्ठी/सेमिनार/किसान मेला/भ्रमण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा पर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाएं यथा- एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत फल, शाक भाजी, मशाला, पुष्प की खेती, मशरूम उत्पादन इकाई, पाली हाउस शेडनेट हाउस लगवाकर किसान अपनी को दोगुना कर सकते हैं। 'पर ड्राप मोर क्राप' माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत ड्रिप इरीगेशन, मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम लगाकर कृषक समय, श्रम और पानी की बचत करते हुए उत्पादन को बढा सकते हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत खाद्य प्रंसस्करण उद्योग लगाने पर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र अमहित के वैज्ञानिक डा0 आर0के0 सिंह ने औद्यानिक खेती की नवीन तकनीकों आलू व आम में इस वक्त किसान क्या करें के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 सुरेश कन्नौजिया ने कृषकों को पराम्परगत खेती से हटकर तकनीकी खेती के साथ जैविक खेती को अपनाने का कृषको से आवाहन किया। मुख्य अतिथि ने कृषकों को विभाग से जुडकर संचालित योजनाओ से लाभ लेने हेतु प्रेरित कर नयी-नयी तकनीकों का प्रयोग कर अपनी आय को तिगुना करने की अपील किया।इस दौरान मुख्य अतिथि को प्रगतिशील कृषकों द्वारा उपहार स्वरूप उत्पाद दिये गये। साथ ही जनपद के प्रगतिशील कृषकों को उनके उत्कृष्ट उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया जिसमें रामपुर संजय मिश्रा, जलालपुर लाल बहादुर मौर्या, बदलापुर विजय प्रताप, महाराजगंज धनन्जय गुप्ता, खुटहन विजय बहादुर सिह को शाल व शील्ड देंकर सम्मानित किया गया।पीएमएफएमई योजनान्तर्गत उद्यामियों को मशाला व डेरी उद्योग के लिए डमी चेक का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने जनपद के प्रगतिशील कृषकों को निःशुल्क सब्जी बीज वितरण (कैरला, टमाटर, खीरा, लौकी) का वितरण कराया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ0 रमेश चंद्र यादव ने किया। विभागीय कर्मचारी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।