Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : शारीरिक स्वास्थ्य के लिये खेल महत्वपूर्ण: डा. पालीवाल

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के संसार पट्टी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने खेलों को शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। टूर्नामेंट समिति ने अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान रूपईपुर और सराय मोहिउद्दीनपुर की टीमों के बीच हुआ मुकाबला खेलप्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। कार्यक्रम में पंकज सिंह, साकिब खान, संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में टूर्नामेंट समिति के प्रबंधक हिमांशु और अध्यक्ष कीर्तिमान सिंह ने सभी प्रतिभागी टीमों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।