इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस की जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समाधान दिवस में 202 फरियादी पहुंच अपनी फरियाद सुनाई। मौके से 24 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। शेष के लिए सम्बन्धित विभाग को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। फरियादियों की फरियाद सुन रहे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन्म, मृत्यु, आय एवं जाति प्रमाण पत्रों के निर्गमन में किसी प्रकार की देरी न की जाय। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी खतौनियों में पाई जाने वाली लिपिकीय त्रुटियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सही कराया जाय। साथ ही शासन के निर्देशानुसार आधार कार्ड के आधार पर अभिलेखों में नाम संशोधन से संबंधित त्रुटियों का शीघ्र निराकरण किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में कोई बाधा न आये।सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई के दौरान मुर्की गांव निवासी चनौता देवी ने बताया कि वह खतौनी में नाम संशोधन के लिए डेढ़ वर्ष से तहसील के चक्कर काट रही हैं। इसी प्रकार अमिलियां गांव निवासी बृजलाल भी आधार कार्ड के अनुसार खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए लंबे समय से परेशान थे। जिलाधिकारी ने दोनों मामलों की मौके पर ही सुनवाई करते हुए मात्र 5 मिनट के भीतर नाम संशोधन कराकर दोनों को सही खतौनी उपलब्ध करा दी।वहीं रामपुर निवासी मंगल यादव द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल जन्म प्रमाण पत्र जारी कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर 202 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जिसमें 24 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण हो गया। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार, तहसीलदार अजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सहित कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।