इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 चौहट्टा कस्बा खेतासराय निवासी साकिब पुत्र मोहम्मद आरिफ द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान कर संबंधित न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक लल्लू सिंह, हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव एवं हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय शामिल रहे।