इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। मदरसा चश्म-ए-हयात रेहटी में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उन्हें अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा। इस दौरान प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने बच्चों को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के महत्व पर विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही बताया कि यह दिवस अल्पसंख्यक समुदायों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों, शिक्षा के अवसरों, समानता और सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाने और समाज की तरक्की में योगदान देने का आह्वान किया।छात्रों द्वारा विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडल और चार्ट प्रस्तुत किये गये जिनमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल संरक्षण और आधुनिक तकनीक जैसे विषय शामिल रहे। बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता की सभी ने सराहना किया।इस अवसर पर मदरसा प्रबंधन, शिक्षकगण, हयात, रुखसाद, फौजान, बबली सिंह, काजल सिंह, अबरार, अकीला बानो, अफ़ज़ल, मोहम्मद जावेद, तौफीक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में सफल कार्यक्रम के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।