Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ​पुलिस ने विशेष अभियान में बाल अपराधी को किया गिरफ्तार।

 इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अपराधियों एव वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस ने एक बाल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पट्टीनरेन्द्रपुर चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी मय हमराह हेड कांस्टेबल रघुपति राम, कांस्टेबल विरेन्द्र चौहान द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 में वांछित अभियुक्त को थाना क्षेत्र के भेला बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बाल अपचारी की पहचान देवी दर्शन सोसाइटी प्लाट नम्बर 99, सूरत (गुजरात) निवासी अमन कुमार पुत्र कुलदीप राठौर के रूप में हुई। चौकी प्रभारी प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार बाल अपचारी को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।