Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​बरसठी ब्लाक में ग्राम प्रधान की स्मृति में हुई शोकसभा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड परिसर में शुक्रवार को भदराव ग्राम प्रधान शिव कुमार मौर्य के निधन पर शोकसभा हुई जिसका नेतृत्व खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधानों ने दिवंगत प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।शोकसभा में विकास खंड के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रदीप कुमार, अवर अभियंता भुजगेश सिंह, तकनीकी सहायक हरि प्रकाश सिंह, आवास ऑपरेटर अरुण कुमार, तकनीकी सहायक दिनेश मौर्य सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने दिवंगत ग्राम प्रधान शिव कुमार मौर्य के सामाजिक एवं जनसेवा से जुड़े योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। शोकसभा के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त किया।