Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : प्रेमी संग आर्य समाज मन्दिर में रचायी शादी तो परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जनता पीजी कालेज की 20 वर्षीय छात्रा अनामिका दुबे निवासी केराकत जनपद जौनपुर ने अपने प्रेमी अमन त्रिपाठी निवासी चुनार जनपद मिर्जापुर से आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। घटना बीते 3 दिसत्बर की है जो संयोग से लड़की का जन्मदिन भी था। परिजनों के अनुसार अनामिका रोजाना की तरह कॉलेज के लिये निकली थी लेकिन घर वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो गये और तलाश शुरू किये।इसी दौरान जानकारी मिली कि अनामिका अपने प्रेमी अमन के साथ मंदिर पहुंचकर विवाह कर चुकी है। परिजनों ने उसी दिन स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। परिवार का कहना है कि लड़की अचानक घर से निकल गयी जिसके चलते उन्हें किसी तरह की अनहोनी की आशंका हुई।
समाज के सामने वीडियो के माध्यम से लड़की ने अपना बयान सोशल मीडिया पर डाला हुआ है। उधर विवाह के बाद सामने आये अनामिका और अमन ने बताया कि उन्होंने अपनी स्वतंत्र इच्छा से बिना किसी दबाव या जोर-जबरदस्ती के शादी की है। दोनों का कहना है कि वे काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे और बालिग होने के नाते उन्होंने कानूनन अपना निर्णय स्वयं लिया। दोनों ने पुलिस के सामने दिये बयान में भी यही बात दोहरायी।