इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार की भोर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई है।जानकारी के अनुसार खेतासराय के स्टेशन गली निवासी सुरेंद्र सोनी के 24 वर्षीय पुत्र अनुज सोनी की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी स्थिति में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां मंगलवार की भोर में उसकी मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। युवक की अचानक हुई मौत को लेकर क्षेत्र में विषाक्त पदार्थ सेवन की चर्चा तेज है।