इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। राजकीय जिला पुस्तकालय के सभागार में समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश एवं मेधा लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इमोशनल वेल-बीइंग (स्वपूर्ण पाठ्यक्रम) कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। यह चार दिवसीय कार्यशाला 17 से 20 दिसम्बर तक आयोजित हुई जहां जिले के चयनित 33 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता किया।कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों के सामाजिक-भावनात्मक विकास को सशक्त करना तथा उन्हें भविष्य के रोजगार एवं जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना रहा। इस दौरान विद्यार्थियों की मानसिक सेहत, भावनात्मक संतुलन और संवाद कौशल से जुड़े विभिन्न विषयों पर रोचक चर्चा-परिचर्चा एवं गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।मेधा लर्निंग फाउंडेशन के संदर्भदाता फहद आलम एवं मदन पाण्डेय ने किशोरवय विद्यार्थियों की विशेषताओं, उनकी समस्याओं तथा भविष्य को लेकर उनकी चिंताओं पर शिक्षकों को विस्तार से मार्गदर्शन दिया। किस प्रकार संवाद और सहानुभूति के माध्यम से विद्यार्थियों से बेहतर जुड़ाव स्थापित किया जा सकता है। शिक्षकों ने कार्यशाला में उत्साहपूर्वक सहभाग किया।समापन समारोह में सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव एवं विवेक सिंह ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया। साथ ही शिक्षकों से अपील किया कि कार्यशाला में प्राप्त ज्ञान एवं कौशल का उपयोग विद्यालयों में विद्यार्थियों के भावनात्मक और मानसिक विकास के लिये करें।