इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में आयुर्वेद आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में पंचकोश आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं पंचकर्म सेंटर का उद्घाटन हुआ। मेन रोड स्थित यूनियन बैंक के पास डॉ. सत्यदेव सिंह के आवास पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन अवसर पर शैलेंद्र यादव लगे पूर्व मंत्री, ओम प्रकाश जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शाहगंज, गीता प्रदीप जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शाहगंज, अखंड प्रताप यादव पूर्व जिला महासचिव समाजवादी पार्टी, प्यारे मोहन यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज, विक्रम सिंह पत्रकार, अरशद अंसारी अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शाहगंज, हाजी एखलाक, देवेंद्र साहू जिलाध्यक्ष व्यापार सभा आदि उपस्थित रहे।इस मौके पर मुख्य निवेदक डॉ. मृत्युंजय अग्रहरि (फिजिशियन आयुर्वेद) ने बताया कि सेंटर में पंचकर्म सहित आयुर्वेद की पारंपरिक एवं वैज्ञानिक पद्धतियों से उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां तनाव, दर्द, जीवनशैली जनित रोगों एवं शरीर शुद्धि से जुड़े उपचार अनुभवी चिकित्सकों की देख—रेख में किये जायेंगे। कार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष आलोक अग्रहरि व कौटिल्य अग्रहरि अधिवक्ता ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। विनीत मनोज अग्रहरि ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभालीं। उपस्थित लोगों ने सेंटर को क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।