Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मां को समर्पित - IndraExpress.com

मां

'मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है.'

मां | एक ऐसा शब्द जिसे किसी बच्चे को सीखाने की जरूरत नहीं पड़ती। भगवान ने इसीलिए मां को बनाया क्योंकि वह हर जगह नहीं पहुंच पाते। आज मदर्स डे है। मां के लिए मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं, इसीलिए एक कदम बढ़ाते हुए मैं मां के नाम से आज एक नया न्यूज पोर्टल की शुरुआत कर रहा हूं। सदैव सच का सारथी बनने की कोशिश करते हुए मैं गरीबों, मजलूमों और हर उस जरूरतमंदों का साथ देने की कोशिश करुंगा जिसको किसी ने किसी रूप में प्रताड़ित किया जा रहा है। आज पत्रकारिता के मूल्यों में लगातार गिरावट आ रही है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि समाज के हित में ही समाचारों का प्रकाशन करेंगे। सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का भी हम एक माध्यम बनेंगे। उम्मीद है कि मां को हमारा यह प्रयास पसंद आए और सदैव उनका आशीर्वाद हम लोगों को मिलता रहे। 

- कृष्णा सिंह, सम्पादक, IndraExpress.com

कृष्णा सिंह, सम्पादक, IndraExpress.com