इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। टीकाकरण उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जोगियाना बस्ती में टीका उत्सव एवं स्वास्थ्य कैंप का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने किया, जबकि कैंप का शुभारंभ जोगियाना के सभासद मोहम्मद आसिम (गुड्डू) द्वारा किया गया। स्वास्थ्य कैंप में लगभग 48 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी हुआ। इसके साथ ही टीकाकरण से वंचित, झिझक या इनकार करने वाले परिवारों से टीम ने घर-घर जाकर संपर्क किया और उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप 11 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण कराया गया। अभियान के दौरान माइकिंग के माध्यम से जनसमुदाय को स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। कैंप में डॉ. फैजान अहमद, डॉ. समरीन, डॉ. साजिद, डॉ. फौजिया, फार्मासिस्ट विप्लव कुमार यादव, अशोक कुमार कुशवाहा, राहुल कुमार यादव, चीफ फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव, जिला समन्वयक अमिताभ शुक्ला, यूनिसेफ के बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, अंजना भारती, तमन्ना, राधेश्याम टंडन, रश्मि सेठ, विनीत मौर्य सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।