इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस ने अभियुक्त सुनील राजभर पुत्र शोभनाथ निवासी धनरखे थाना चन्दवक को अधिपत्र न्यायालय ग्राम न्यायालय तहसील केराकत से सम्बन्धित धारा 323, 504 भादंवि थाना चन्दवक को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के अलावा उ0नि0 अरुण पाण्डेय, हे0का0 विनोद चौबे, का0 मनीष कुमार शामिल रहे।