इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
कूरेभार, सुल्तानपुर। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र कूरेभार के तहत पौधरोपण अभियान अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी तेज हो गया है। ग्रामीणों की ओर से इस अभियान का अनुसरण किया जा रहा है और पौधरोपण कर पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसमें बड़ों के साथ बच्चों को भी प्रकृति के साथ देखते हुए पौधरोपण करना अति आवश्यक माना जा रहा है।कि पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण से ही जीवों का अस्तित्व बच सकता है।इसी कड़ी में समाजसेवी रवि शुक्ला ने अच्छे वातावरण रहने के लिए लोगो को निशुल्क पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करते हैं। सहयोगियों के साथ मिलकर नौ फलदार पौधे लगाए। इसमें आम अमरूद, नींबू, कटहल, आंवला, जामुन आदि के पौधे लगाकर हर साल की तरह अपने मिशन अभियान को सफल बनाने का संकल्प पूरा किए। विद्याधर मिश्रा ने कहा कि वह प्रतिवर्ष पौधे लगाकर लोगों का उत्साह बढ़ाते हैं। रवि शुक्ला ने कहा पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाना जरूरी है।वृक्ष ही पृथ्वी पर समस्त जीवों को प्राणवायु देकर उनको जीवन देता है। ऐसे में हमारा भी फर्ज है कि अधिक से अधिक पौधा लगाएं। खासकर वर्तमान में पीपल, बरगद, बेल, जामुन सहित अन्य छायादार व लाभदायक पौधे की दिनोंदिन कमी होती जा रही है। ये पौधे दिनरात आक्सीजन देते हैं और समस्त जीवों के लिए शरण स्थली व छाया देते रहते हैं और बहुत बड़ी बात समाजसेवी ने कहा कि बेल,गूलर ,पाकड़ी ये औषधीय पौधे हैं। इनसे पर्यावरण की रक्षा के साथ अनेक रोगों के लिए रामवाण का काम होता है। पौधरोपण में सभी सहयोगी लोग मौजूद रहे।