इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रायबरेली। आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद उप्र. लखनऊ मनीषा त्रिघाटिया का आगमन जनपद में हुआ। गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में वृक्षारोपण महा अभियान की समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य जनपद में कराए जा रहे वृक्षारोपण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करना था।आयुक्त त्रिघाटिया ने कहा कि पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक करें। गोवंश आश्रय स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में वृक्षारोपण करवाएं। पौधों को लगाने के साथ उनकी देखभाल भी करें। ऐसे पौधे लगाए जाएं जिन से पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिया की फलदार पौधों का भी रोपण किया जाए।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में वृक्षारोपण के लिए जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र, रोटरी क्लब, रेनकोट, मातृभूमि सेवा संस्थान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जा रही है। डीएफओ आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 22 जुलाई को 49,48542 और 15 अगस्त को 911858 वृक्षारोपण कराया जाएगा।जिसमें सभी विभागों की मदद ली जाएगी। इसके लिए वन विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में नर्सरी तैयार की गई है। इसके अलावा उद्यान विभाग से भी पौधे लिए जा रहे हैं। पौधरोपण के अंतर्गत नंदन वन, ग्राम वन और आयुष वन की स्थापना की जा रही है। वृक्षारोपण के लिए लोगों को नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराए जा रहे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।