इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाबतपुर,वाराणसी। वाई-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए 125 मेहमान बुधवार को काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन 17 अगस्त से शुरू होगा। बुधवार को यूएस, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, जापान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, फ्रांस, अर्जेंटीना, चीन, इटली, नीदरलैंड, मैक्सिको, यूएई, तुर्किए, यूनाइटेड किंगडम (यूके), स्पेन, नाइजीरिया, सिंगापुर समेत अंतरराष्ट्रीय संगठनों के युवा प्रतिनिधियों का दल अलग-अलग विमानों से एयरपोर्ट पहुंचा। टर्मिनल भवन के आगमन द्वार पर डमरू की गूंज और लोकनृत्यों के बीच इनका पारम्परिक स्वागत किया गया। इस दौरान कई मेहमानों ने कलाकारों संग ठुमके भी लगाए। इसके बाद इन्हें सुरक्षा घेरे में शहर के तारांकित होटलों में पहुंचाया गया। रास्ते में हरहुआ, गिलट बाजार, नदेसर आदि जगहों पर इनके स्वागत के लिए लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। यह देखकर मेहमान अभिभूत हो गए।