इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बस्ती। जिले में बुद्धवार देर रात्रि को बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन निगम की बस को एक कंटेनर ने टक्कर मार दिया जिससे उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अयोध्या से बस्ती की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रही परिवहन निगम की बस को हर्रैया थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव के समीप विपरीत दिशा में आ रही एक कंटेनर ने टक्कर मार दिया।जिससे उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए , घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसमे से चार यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज कराने के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कुछ समय बात यातायात को बहाल कराया गया है। वर्तमान समय मे घटना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम है।