इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर।क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के निर्देशन में केराकत पुलिस टीम द्वारा वहद ग्राम छितौना से अभियुक्ता ममता देवी के घर से एक अदद पुस्तक बाईबिल व एक अदद पुराना रजिस्टर के साथ अभियुक्तगण दिनेश नाथ पुत्र प्रेमनाथ निवासी कुसैला थाना केराकत जनपद जौनपुर, अभियुक्ता ममता देवी पत्नी जयचन्द निवासी छितौना थाना केराकत जनपद जौनपुर को रविवार को गिरफ्तार किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना केराकत पर मु.अ.सं.-236/25 धारा 3/5(1) उ.प्र. विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. धनुषधारी पाण्डेय,उ.नि. अरविन्द सिंह,हे.का. रणजीत सिंह,म.का. आशा शामिल रहे।