इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काफरपुर गांव में सर्पदंश के चलते लगभग 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई जिसके चलते परिजनों में मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार शरद कुमार का बालक रितेष शुक्रवार को घर के समीप खेल रहा था। इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया सांप के काटने की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे निजी चिकित्सालय ले जाकर इलाज करने का प्रयास किया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। परिजनो ने बिना पुलिस को सूचना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।