Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वाराणसी:देवगुरु भगवान बृहस्पति का हुआ हिम श्रंगार,कलाकारों ने भजन गंगा की प्रवाहित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

वाराणसी। दशाश्वमेध स्थित गुरु बृहस्पति भगवान मंदिर में हिम श्रंगार गुरुवार को किया गया। इस मौके पर देवगुरु की अर्धनारीश्वर स्वरूप में झांकी सजाई गई। इससे पंचामृत स्नान 11 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के बीच कराया। बाबा को स्वर्ण मुखौटा, चांदी का छत्र धारण करा के अष्टधातु पालना पर सपरिवार विराजमान किया गया। मंदिर को अशोक, कामिनी पत्ती एवं रंग बिरंगी बर्फ की सिल्ली से सजाया गया। विद्युत झालर की साज सज्जा प्रांगण में की गयी। प्रातःकाल 4 बजे मंगला आरती अजय गिरि ने कराई। अभिषेक गिरि और अभय गिरि ने रुद्राभिषेक किया। शाम को कलाकारों ने भजन गंगा प्रवाहित की।