Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वाराणसी:काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का हुआ वार्षिक हिम श्रंगार,बाबा के जयकारों से गूँजा मंदिर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का वार्षिक हिम श्रंगार शुक्रवार को किया गया। बर्फ से बनी बाबा कालभैरव की आकृति आकर्षण का केंद्र रही। समूचे मंदिर को रंग-बिरंगे हिमखण्डों से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा की नयायनाभिराम झांकी का दर्शन किया। दर्शन के इंतजार में कतार में खड़े भक्त उत्साहपूर्वक बाबा के नाम का जयकारा लगाते दिखे।

इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ संयोजक पं. पवन कुमार उपाध्याय के आचार्यत्व में बाबा के पंचाभिषेक पूजन से हुआ। बाबा को सिंदूर अर्पण कर नवीन वस्त्र एवं आभूषण धारण कराया गया। बाबा का मुखौटा लगाने के बाद सुगंधित पुष्पों की मालाओं से श्रंगार किया गया।