इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
कांधला, शामली। स्थानीय खंड विकास क्षेत्र के गांव फतेहपुर के किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ हंगामा पर दर्शन करते हुए सिंचाई विभाग पर फतेहपुर माइनर की साफ सफाई न कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसानों ने प्रदेश के सिंचाई मंत्री को पत्र भेजकर माइनर की साफ सफाई कराई जाने की मांग की है। खंड विकास क्षेत्र के गांव फतेहपुर के दर्जनों किसानों ने रविवार को सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया।किसानों का आरोप है कि फतेहपुर माइनर की साफ सफाई हुए सालों बीत गया है। पीड़ित किसानों का आरोप है कि माइनर की साफ सफाई न होने के चलते किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि माइनर की एक और की दीवार टूटी हुई है, अगर कभी माइनर में पानी आता है तो फसलों में ज्यादा पानी चला जाता है। जिससे किसानों की फसलें खराब हो जाती है। किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को शिकायत करने के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते किसानों की फसलें खराब होने के कगार पर है।रविवार को किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के सिंचाई मंत्री को पत्र भेज कर माइनर की साफ सफाई के साथ ही माइनर की टूटी हुई दीवार को भी ठीक कराई जाने की मांग किया है। हंगामा प्रदर्शन के दौरान भुल्लर, राजवीर, रामपाल, धूम सिंह, बिजेंदर, कंवरपाल, नरेंद्र, करेशन, जय भगवान, बलजीत सहित आदि किसान मौजूद रहे।