इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पूर्वी छोर पर स्थित बलभद्रपुर मार्ग पर बना नाला टूटने से अगल-बगल के खेत में पानी एकत्रित हो गया। बता दें कि 8 माह पूर्व अर्धनिर्माण कार्य करने के बाद सम्बंधित ठेकेदार द्वारा अभी तक नाले का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। वहीं इस क्षेत्र में अगल बगल बस्ती व स्कूल है। मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। दर्जनों भूमिहर खेत भी इस नाले की चपेट में आने से जलमग्न हो गये हैं। वहीं रविवार को धाम क्षेत्र का निरीक्षण करने आये नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य को क्षेत्र के लोगों ने मामले से अवगत कराया। उन्होंने जल्द से जल्द नाले का अर्ध निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से नाला टूटा हुआ है। आने जाने वाले राहगीरों को भी बरसात के दिनों में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर विकास शर्मा, सुरेंद्र माली, मोहित गुप्ता, प्रेम चन्द्र, विकास पंडा, विनोद यादव, सोनू यादव, बिहारी यादव, प्रकाश मोदनवाल, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।