Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर: 02 महीने से टूटी नहर के पुलिया की रेलिंग दुर्घटना को दे रही दावत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कयार गांव के पास शारदा सहायक खंड 23 नहर की क्षतिग्रस्त पुलिया सीमावर्ती जिला आजमगढ़ को जोड़ती है जिससे भारी भरकम वाहनों का और दर्जनों कॉन्वेंट विद्यालय के वाहन का आवागमन होता है।बता दें कि कयार, खलीलपुर, भरेठी, भरोठा, चिरैयाडीह, करौदी, कैशरपुरा, जमुहाई आनापुर, चकवा, भकुरा सीमावर्ती जिला आजमगढ़ के अजाऊर, कमालपुर तक के राहगीर और छात्रों का आवागमन रहता है। दर्जनों जीप, टैम्पो आदि प्राइवेट वाहनों का आवागमन होता है। टूटी पुलिया के समीप स्थित राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जमुहाई विद्यालय के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं साइकिल और पैदल टूटी पुलिया से होकर गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसी रास्ते से सेंट जांस स्कूल सिद्दीकपुर, स्कॉलर डे पब्लिक स्कूल जमुहाई, द सनराइज पब्लिक स्कूल भकुरा तक के विधालय के वाहनों का आवागमन इसी रास्ते से होता है जहां किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। इसे लेकर अभिभावक को हमेशा अपने बच्चों को लेकर भय बना रहता है।