Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:ग्राम पंचायत की सीट पर उपचुनाव का हो रहा मतदान, अराजक तत्वों पर कड़ी नजर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

रामपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रनापुर में ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद ग्राम पंचायत की सीट पर उपचुनाव बुधवार को कराया गया। मतदान सुबह से शुरू हुआ। यह पुलिस की कड़ी निगरानी में संपन्न हुआ। अराजक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रही। पहले ही अनाउंस कर दिया गया है कि अराजकता करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड क्षेत्र की कुचरानी ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। प्राथमिक विद्यालय रनापुर बूथ पर कुल एक हजार के ऊपर मतदान हुआ। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रही। वहीं बूथ प्रभारी में लगे उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र प्रसाद भी मतदान केंद्र सख्त नजर आये।