इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पराऊगंज, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पराऊगंज चौकी पर पहुंची पीड़ित परिवार के साथ मारपीट व अभद्रता का महिला ने आरोप लगाया है। चवरी बाजार निवासी संजू देवी ने आरोप लगाया कि रतीलाल सोनकर का कोहड़ा कोई तोड़ ले गया और उन लोगों ने आरोप लगाकर हमें और हमारे पति को मारा पीटा। इसकी शिकायत लेकर जब चौकी पर पहुंचे तो चौकी पर तैनात सिपाही आशीष गुप्ता ने हमारे पति को मारा पीटा व हमारे साथ भी गाली-गलौज अभद्रता की। वहीं पीड़ित की बहू ने आरोप लगाया कि गुलाब सरोज, सूरज सोनकर ने हमारे साथ छेड़छाड़ की। पुलिस कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित के साथ ही मारपीट व अभद्रता की। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो न्याय की उम्मीद कहा की जा सकती है। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं तो वहीं जिले के पराऊगंज चौकी की पुलिस पानी फेरती नजर आ रही है। इस विषय पर पूछे जाने पर चौकी इंचार्ज पराऊगंज बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से जवाब देने के साथ फोन काट दिये।