Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चन्दौली:पुलिसकर्मियों को एसपी के निर्देश पर प्रातः कराया जाता है योगाभ्यास।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुगलसराय, चन्दौली। योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है। तन-मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार निर्धारित दिनों में पुलिस लाइन में सम्बन्धित अधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया जाता है। इसी क्रम में दिन बुधवार को जनपद चन्दौली के विभिन्न थानों, पुलिस लाइन/कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया गया।