Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चित्रकूट:श्रीराधाष्टमी का पर्व इस्कॉन में धूमधाम से मना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

चित्रकूट। इस्कॉन चित्रकूट में रविवार को श्री राधा अष्टमी का दो दिवसीय कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रथम दिन आईआईटी कानपुर से आये संतो ने कर्वी बस स्टैंड पर हरे कृष्ण का संकीर्तन किया जिसमें सैकड़ों नगरवासी झूम के नाच उठे। संकीर्तन के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ। दूसरे दिन सीतापुर स्थित इस्कॉन के केन्द्र में श्री राधा अष्टमी महोत्सव में भगवान श्री राधा कृष्ण का पंचामृत अभिषेक हुआ तथा उसके बाद आईआईटी कानपुर से आये कीर्तन मंडली ने हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम, राम हरे हरे।। महामंत्र के संकीर्तन से सारे श्रद्धालु एवं भक्तगण को झूम कर नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में इस्कॉन के प्रेसिडेंट अनंतबलदेव अरविंद दास ने राधारानी के जन्म की सुंदर कथा की।कार्यक्रम में 56 भोग तथा महाआरती का भी आयोजन हुआ। आईआईटी से आये सर्वज्ञ गौरांग प्रभु ने इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद की जीवनी पर बनी हॉलीवुड की फिल्म का भी प्रदर्शन किया जिसमें बताया कि श्रील प्रभुपाद ने अपने गुरु महाराज के आदेश पर पूरे विश्व में श्री राधा कृष्ण की भक्ति का प्रचार किया और 108 भव्य मंदिरों की स्थापना की। इस्कॉन के पूरे विश्व में 1000 से भी ज्यादा भव्य मंदिर है। श्रील प्रभुपाद द्वारा लिखी भगवद्गीता 123 भाषाओं में छापी जाती है। इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट गया प्रसाद द्विवेदी, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ विभांशु गुप्ता, जय नारायण तोमर,अभिषेक केसरवानी, मनदीप, शुभम चौरसिया, गजेंद्र सिंह, आयुष आदि मौजूद रहे।