इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
फूलपुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाँव में आज तड़के लगभग 4:30 पर पीलीभीत निवासी दो परिवारों के लोग इस दुर्घटना का शिकार हुए, वाराणसी से वापस पीलीभीत जाते समय फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गये, उनका वाहन आर्टिका जिसका नम्बर यूपी 70 बीई 4804 सड़क के किनारे एक खड़ी ट्रक में पीछे से तीव्र गति से जा घुसा जिससे मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी और एक आठ साल का बच्चा जीवित बचा है लेकिन वह भी सर में गहरी चोट के कारण गम्भीर हालत में है। फूलपुर में हुए दुखद हादसे के बाद मौके पर पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजिलरसन पुलिस उपायुक्त गोमती जोन एसीपी पिंडरा प्रतिक कुमार फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक राणावत से ली घटना की जानकारी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती उक्त बच्चे का हाल जानने पहुंचे और उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एक डाक्टर और एक कौंसिलर के साथ एम्बुलेंस से तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। जिलाधिकारी द्वारा पीलीभीत के जिलाधिकारी से वार्ता कर उनके परिवार जनो से सम्पर्क किया गया है तथा पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।