Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चन्दौली:राम मंदिर क्षेत्र वाले मार्ग पर बीचों बीच सड़क पर गिरा पीपल का पेड़,महिला व पुरुष घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुगलसराय, चन्दौली। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत राम मंदिर क्षेत्र वाले मार्ग पर बीचों बीच गिरा क्षतिग्रस्त पीपल का भारी पेड़ जिसकी चपेट में आने से वहां स्थित मंदिर की दीवार,सहित ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उक्त मार्ग से पैदल साधन पकड़ने हेतु जा रही तनु गुप्ता लगभग 35 वर्षीय मैनपुरी निवासिनी महिला सहित एक अन्य पुरुष सौरभ 40 वर्ष के ऊपर पेड़ गिरने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए जिससे उनको गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना लगते ही मौके पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस की मदद से दोनों घायलों को राजकीय महिला चिकित्सालय इलाज हेतु भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों का इलाज चल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी हरिकेश पेड़ को रास्ते से हटवाकर अन्य राहत कार्य में जुट गए।