इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बाघ के दांतो को ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसके कब्जे से 4 बड़े और एक छोटा बाघ का दांत बरामद किया है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश मिश्रा, आरक्षी कविन्द्र साहनी, मृतंजय सिंह, आफ़ताब आलम, वन क्षेत्राधिकारी शिव गुप्ता, अमित कुमार, हरिराम यादव, सुरेंद्र कुमार की टीम ने बस स्टैंड के निकट स्थित बद्रीप्रसाद पेट्रोल पम्प से जनपद लखीमपुर के ग्राम बरेली फार्म थाना सम्पूर्णानगर निवासी हरविन्द्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। तलाशी में गिरफ्तार युवक के कब्जे से चार बड़े और एक छोटा बाघ का दांत बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।