Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रायबरेली:अराजक तत्वों ने किया डेढ़ सौ वर्ष पुराने शिवलिंग को खण्डित, दो पर मुकदमा दर्ज।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जगतपुर/रायबरेली। जिले में अराजक तत्वों ने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की है। अराजक तत्वों ने लगभग 150 वर्ष पुराने शिवलिंग को तोड़कर सत्यम शिवम सुंदरम की पर्ची लिखकर फेंक दिया है। शिवलिंग तोड़ने की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैला है। मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के हरपुर हल्ला गांव का है जहां 150 वर्ष पुराने शिवलिंग में तोड़फोड़ की और सत्यम शिवम सुंदरम की पर्ची लिखकर वहां पर फेंक दिया। सुबह जब लोग मंदिर पूजा करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने टूटे हुए शिवलिंग को देखते इसकी सूचना गांव में दी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। इसके बाद गांव निवासी सत्यम पांडेय ने तहरीर देकर गांव के ही दो लोगों सोनू पटेल व लक्ष्मण पटेल को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं इस बाबत जगतपुर थानाध्यक्ष बबीता पटेल ने बताया की मूर्ति खंडित करने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं गांव के एक ग्रामीण ने नामजद तहरीर दिया था जिस पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही उनका शांतिभंग में चालान भी हुआ था। यशवीर नाम के उपनिरीक्षक को इस पूरे मामले की विवेचना सौंपी गई है।