राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इक्कीस की खास स्क्रीनिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और फिल्म के कलाकार अगस्त्य नंदा व जयदीप अहलावत से मुलाकात की। उन्होंने 1971 युद्ध के वीर योद्धा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के परिवार को सम्मानित किया और उनकी बहादुरी को सलाम किया।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि अरुण खेतरपाल ने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस दिखाया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। इक्कीस उनकी वीरता और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस को शानदार तरीके से दर्शाती है। साथ ही उन्होंने फिल्म के कलाकारों से बातचीत कर उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सिर्फ 21 साल की उम्र में देश के लिए शहादत देने वाले अरुण खेतरपाल आज भी अमर हैं। फिल्म में दिवंगत धर्मेंद्र जी, अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर को जबरदस्त सराहना मिली, जिसमें धर्मेंद्र के किरदार की वह पंक्ति खास दिल छू लेती है—"अरुण हमेशा 21 रहेगा," जो उनकी अमर विरासत को याद दिलाती है।
दिनेश विजन द्वारा निर्मित और श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इक्कीस, 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।