Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रायबरेली:सड़कों की पटरियां कंटीली झाड़ियों के आगोश में, राहगीर परेशान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

नसीराबाद, रायबरेली। सड़कों के किनारे उगी झाड़ियां राहगीरों के लिए दुर्घटना व परेशानी का सबब बनी हुई है जिसके चलते तकरीबन आधा दर्जन घटनाएं घटित हो चुकी है। विदित हो कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाता है लेकिन मुख्य मार्गो व सड़क के किनारे उगी कटीली झाड़ियां नही हटवाई जाती। सलोन तहसील क्षेत्र के प्रमुख सड़क मार्गों के किनारे फुथपाथ पर बड़ी—बड़ी घास व झाड़ियां उगी होने के चलते पूरी तरह से फुटपाथ गायब हो गई है। क्षेत्र के परैया नमकसार, काजीपुर तेलियानी मार्ग, रहीमंज से महमदपुर नमकसार मारंग, रहीमगंज से बिरनांवा मार्ग, बिरनांवा से छतोह मार्ग, मऊ से अस्थोरायपुर मार्ग सहित क्षेत्र की अधिकांश सड़क की पटरियों पर कटीले बबूल व झाड़ियां उगी हुई है। किसी भी सड़क के किनारे साफ सफाई नहीं की जा रही है। वहीं साफ सफाई न होने के कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। रात के समय बड़ी गाड़ियों के आने से बाइक सवार सवार फुथपाथ ना होने के सड़क किनारे उगी झाड़ियों में गिर पड़ते है और चोटहिल होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। दीनापुर निवासी कमलेश शर्मा व बिरनांवा निवासी अवधेश मिश्र का कहना है कि ज्यादातर सड़क हादसे सड़कों के किनारे उगे बबूल के पेड़ व झाड़ियों के कारण होते हैं। अब बारिश का मौसम भी है और ऐसे में सड़क किनारे उगी झाड़ियां राहगीरों के लिए खतरे का सबब बन गई है लेकिन पीडब्लयूडी विभाग पूरी तरह से उदाशीन बना हुआ है। थौरी निवासी अधिवक्ता बृजव्योम चंद्र का कहना है कि सड़क हादसों का प्रमुख कारण हेलमेट ना पहनना व सीट बेल्ट लगाना ही नहीं है, बल्कि उससे भी ज्यादा बड़ा कारण सड़क किनारे बने फुटपाथ पर उगी झाडियां भी है।