Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मुख्यमंत्री को सत्याग्रह आन्दोलन के 800वें दिन भेजा गया ज्ञापन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। पत्रकार उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला एवं सिरकोनी बाजार (इजरी) की भीषण डकैती काण्ड के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा ‘सत्याग्रह आन्दोलन’ मंगलवार को 800वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सत्याग्रही द्वारा सौंपा गया। सत्याग्रह आन्दोलनकारी यशवन्त गुप्त ने बताया कि यह आन्दोलन जाँच के मुख्य बिन्दुओं पर कायम रहते हुए समस्या के निस्तारण तक जारी रहेगा। 9 अगस्त 2021 से यह आन्दोलन चलाया जा रहा है। आन्दोलन के समर्थन में अतुल तिवारी, शैलेन्द्र यादव, तबरेज नियाजी, दानिश इकबाल, छेदी लाल गुप्ता, विजय प्रकाश मिश्र, विजय बहादुर सिंह, चन्द्रमणि पाण्डेय, शेषमणि मौर्य, बिहारी लाल यादव, राम बहाल यादव, संतोष कुमार, विजय प्रताप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।