Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने रविवार को लेदरही गांव स्थित नहर के पास से एक अंतर्जनपदीय पशु तस्कर को गिरफ़्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से क़रीब 50 ग्राम डायजापाम की पुड़िया बरामद हुई। आरोपित का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय भेज दिया। एसओ चन्दन राय ने बताया कि वह मय हमराह रविवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। प्रातः मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लेदरही नहर पुलिया के पास से एक संदिग्ध को दबोचा गया। पुलिस के अनुसार उसके पास से तलाशी में मादक पदार्थ बरामद हुआ है। पूछताछ में अपना नाम सलमान उर्फ मन्नी पुत्र मोहसिन निवासी मोहियापार थाना अहरौला आजमगढ़ बताया। आरोपित पशु तस्कर पर आजमगढ़ के अहरौला थाना में पशु क्रूरता, गौवध निवारण अधिनियम, गैंगेस्टर समेत क़ई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चंदन राय के साथ उपनिरीक्षक मंहगू यादव, हेड कांस्टेबल अंबिका यादव, संजय पांडेय, संदीप कुमार सिंह, संदीप यादव शामिल रहे।