इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। एक न्यायिक अधिकारी का ड्राइवर बहाउद्दीन निवासी लाइन बाजार घर से जज साहब के आवास पर जा रहा था। तभी रास्ते में पैंट की जेब में रखे उसके वीवो मोबाइल से आग की लपटें निकलने लगी। आनन-फानन में उसने मोबाइल को जेब से निकलकर फेंका। उसका पैर व पैंट जल गया था। किसी प्रकार आग बुझाया। मोबाइल की बैटरी एवं मोबाइल जल गया।