Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:धर्मस्थल के निकट पुलिस की मिलीभगत से बना जुआरियों का अड्डा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जोगीवीर बाबा मंदिर के निकट ग्रामसभा समोपुर में सजता है जुआरियों का चौसर जहां स्थानीय युवतियों और महिलाओं को आने-जाने में किया जाता है परेशान। सामोपुर के बाग में अपना चौसर सजाकर बैठ जाते हैं जुआरी जहां सुबह से देर रात तक लगातार जुआ एवं नशाखोरी चलती रहती है। सूत्रों के अनुसार अन्य ग्रामसभाओं के लोग मुखिया के रूप में वहां उपस्थित होकर जुआ खिलाते हैं। बताते चलें कि थाना जफराबाद एवं चौकी दोनों जगह सूचना देने के बावजूद भी आज तक पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर न पहुंच सकी और न ही बंद करा सकी जुये का अड्डा। इससे यह साबित होता है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से चलता है समोपुर गांव में जुए का अड्डा। जुआरियों के चलते गांव की महिलाएं आतंकित रहती हैं, क्योंकि उनके आने—जाने पर उन्हें जुआरियों द्वारा परेशान किया जाता है। उन पर छींटाकशी के साथ छेड़खानी भी किया जाता है। इस पर थाना जफराबाद पुलिस निष्क्रिय साबित हो रही है। लोगों क मानें तो यह खेल पुलिस की मिलीभगत से काफी दिनों से चला आ रहा है। इसके चलते यह गोरखधंधा पूर्ण रूप से फल—फूल रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जुआरियों का सुबह होते ही जमावड़ा लग जाता है जिसके चलते संभ्रांत व्यक्तियों सहित छात्र—छात्रों पर बुरा असर पड़ रहा है। नागरिकों ने यह भी बताया कि अगर यहां का जुआ बंद नहीं हुआ तो किसी दिन जुआरियों और क्षेत्रीय लोगों के बीच कोई अपनी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि समोपुर गांवसभा के निकट आम के बाग में झाड़ियों का सहारा लेकर के खेलते जुआ जिसे बंद नहीं कराया गया तो पुलिस प्रशासन के विरुद्ध गांव सभा के लोग आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।