इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्धा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जहरूद्दीनपुर गांव निवासी नन्हकू पाल अपनी पत्नी भानमती के साथ लखनऊ-बलिया राजमार्ग के पास बकरी चराने गया था। इसी दौरान भानमती (65) सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गयी। घटना के बाद चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। मौके पर मौजूद पति व स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे तो देखा उसकी मौत हो चुकी थी। वृद्धा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।