इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डेडुवाना गाँव के पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामवासियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही किसानों को उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी आसिफ अंसारी ने मनरेगा, खड़ंजा नाली की समस्या को निस्तारण किया। वहीं समाज कल्याण अधिकारी दिनकर मौर्य ने पेंशन के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया। अन्त में ग्राम प्रधान शैबया सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार जताया।इस अवसर पर अतुल सिंह, दिलीप कुमार, अरुण कनौजिया, जिया लाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।