इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भईया) सरस्वती विद्या मंदिर शाहगंज में शुक्रवार को विद्यालय के सभी भैया बहनों द्वारा भाषण प्रतियोगिता, मूर्ति कला प्रतियोगिता, दीप सज्जा प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता हुई। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश: यश्वी जायसवाल, इस्वरांश अस्थाना, अभिजय मौर्य रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आंशी खुशी, आकांक्षा, खुशी द्वितीय स्थान पर काव्या श्रेष्ठा शिवांशी एवं तृतीय स्थान पर अंजली दीपांजलि रहीं। मूर्ति कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आनंद एवं रुद्रांश तथा द्वितीय स्थान पर आर्यन एवं नैतिक रहे। दीप सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा 1 एवं 2 में अन्वी प्रथम अंश द्वितीय एवं कृष्णा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा – 3, 4, 5 में समीक्षा सिंह प्रथम अनंत यादव द्वितीय एवं प्राख्या तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 6 एवं 7 में दीपांजलि प्रथम धीरज द्वितीय एवं इशिका तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 8 एवं 9 में सुमित गुप्ता प्रथम हर्ष साहू द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर उत्सव ने अपना स्थान बनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने सभी भैया बहनों एवं पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दिया।