इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जो जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरती जाय। शासन की मंशानुसार जनसमस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाय। इस दौरान कुल 274 मामले आये जिसमें से 12 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाय। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र प्रसाद सिंह, उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।