इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधाकारी मड़ियाहूं के पर्वेक्षण में थाना मडियाहूं पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-251/2023 धारा-419, 420, 467, 468, 471 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त संदीप पटेल पुत्र सिपाही लाल नि.ग्राम परऊपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर को आज दिनांक 21.11.23 को मुखबिर खास की सूचना पर पाली बाजार के पास से समय करीब 10.25 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।अभियुक्त द्वारा अपनी दादी जो वर्तमान में जीवित हैं, उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करावाया गया तथा परिवार रजिस्टर में अपनी दादी को अपनी मां एवं दादा को पिता बताकर, दादी के फ्लैट को फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर अपना नाम करा लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त- संदीप पटेल पुत्र सिपाही लाल नि०ग्राम परऊपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर।आपराधिक इतिहास-1.मु0अ0सं0-251/2023 धारा-419,420,467,468,471 भादवि थाना मड़ियाहूँ जौनपुर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विजय शंकर सिंह, उ0नि0 लल्लन प्रसाद सिंह,
हे0का0 भोला दूबे, का0 संदीप कुमार यादव शामिल रहे।